मजदुरो की आवाज वेब एवं डिजीटल मीडिया चॅनल. पत्रकारिता समाज का आईना है. वह मनुष्य की अस्थाओं, विचारों, मुल्य को सही रूप में जनता के सामने रखने का काम करता है. पत्रकारिता जन सेवा का सशक्त माध्यम है. पत्रकार का प्रथम व प्रमुख कर्तव्य अन्याय का उद्धाटन करना, विसंगतियो का सुधार करना, परामर्श देना, समाज का मार्गदर्शन करना तथा व्यक्ती/ परिवार/समाज व राष्ट्र का बहुआयामी उत्थान करना होता है. पत्रकारिता आधुनिक युगबोध राष्ट्रीय चेतना, जन जागरुकता एवं व्यापक जन संवेदना को संप्रेषित करने का सर्वसुलभ उन्नत जन माध्यम है. पत्रकारिता लोकतांत्रिक शासन प्रणाली का अविभाज्या अंग बन गई है. प्रेस को राज्य के चौथे स्तंभ की संज्ञा दी गई है. ऐक लोकतांत्रिक देश मे प्रेस का महत्त्व संसद के बाद आता है. पत्रकारिता जनमत की अभिव्यक्ती का सशक्त एवं लोकप्रिय साधन भी है. क्योकी यह समस्त मुद्दों को जनता के सामने बडी कलात्मकता के साथ रखती है. कटू सत्यों को निर्भिक्ता के साथ प्रस्तुत करती है. ताकी जनता का सही मार्गदर्शन हो सके.