MAJDURO KI AWAZ NEWS

Web & Digital Media

Latest News

जंग के बीच जेलेंस्की से मिलने यूक्रेन पहुंचेंगे US प्रेसिडेंट, कमला हैरिस और विदेश मंत्री भी साथ जा सकते हैं

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही कीव जा सकते हैं। दरअसल, यूक्रेन को समर्थन देने के लिए व्हाइट हाउस की तरफ से एक हाई-लेवल डेलिगेशन कीव जाने वाला है। इसके बाद बाइडेन या वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस के यूक्रेन जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 9 अप्रैल को कीव जाकर हालात का जायजा लिया था।

जनवरी-मार्च तिमाही में 15.3% बढ़ा भारत-चीन ट्रेड, व्यापार घाटा बढ़कर 22.23 अरब डॉलर हुआ

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच सैन्य गतिरोध के कारण लंबे समय से संबंध तनावपूर्ण है। इसके बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही में दोनों देशों के बीच बाइलेटरल ट्रेड 15.3% बढ़कर 31 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। भारत को चीन का एक्सपोर्ट 27.1 अरब डॉलर और इंपोर्ट केवल 4.87 अरब डॉलर है। ऐसे में व्यापर घाटा बढ़कर 22.23 अरब डॉलर हो गया। चाइनीज कस्टम्स ने बुधवार को ये डेटा जारी किया है।

महंगे शेयर्स को भी 100 रुपए में खरीद पाएंगे, देश में शुरू होगी फ्रैक्शनल शेयर ट्रेडिंग

देश के छोटे इनवेस्टर्स को जल्द ही महंगे शेयरों में भी पैसा लगाने का मौका मिल सकता है। वे 100 रुपए जैसी छोटी रकम में भी महंगे शेयरों का एक छोटा सा हिस्सा (फ्रैक्शनल शेयर) खरीद सकेंगे। कंपनी लॉ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में देश में फ्रैक्शनल शेयरों की अनुमति देने की सिफारिश की है।