MAJDURO KI AWAZ NEWS

Web & Digital Media

Government Agency

जनवरी-मार्च तिमाही में 15.3% बढ़ा भारत-चीन ट्रेड, व्यापार घाटा बढ़कर 22.23 अरब डॉलर हुआ

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच सैन्य गतिरोध के कारण लंबे समय से संबंध तनावपूर्ण है। इसके बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही में दोनों देशों के बीच बाइलेटरल ट्रेड 15.3% बढ़कर 31 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। भारत को चीन का एक्सपोर्ट 27.1 अरब डॉलर और इंपोर्ट केवल 4.87 अरब डॉलर है। ऐसे में व्यापर घाटा बढ़कर 22.23 अरब डॉलर हो गया। चाइनीज कस्टम्स ने बुधवार को ये डेटा जारी किया है।